Wednesday, 19 December 2012
Tuesday, 18 December 2012
Thursday, 6 December 2012
Guys !! Its time to create history with Mr. Raju Srivastava and Other Celebrities , politicians and you all on 9th Dec 12 ... (9:30 A.M.) Green Park stadium, Kanpur.
We are determined to beat,Pakistan's GUINNESS WORLD RECORD of Singing their National Anthem, with 42000 ppl.
We Kapurites have planned to set a new Record by singing JAN GAN MAN, with 1 lakh ppl.
Pls come forward, to help in this event in any way u can ...
AND DO COME TO GREEN PARK ON THAT GLORIOUS DAY ..
Chak De !!!!!!!!!
We are determined to beat,Pakistan's GUINNESS WORLD RECORD of Singing their National Anthem, with 42000 ppl.
We Kapurites have planned to set a new Record by singing JAN GAN MAN, with 1 lakh ppl.
Pls come forward, to help in this event in any way u can ...
AND DO COME TO GREEN PARK ON THAT GLORIOUS DAY ..
Chak De !!!!!!!!!
Wednesday, 21 November 2012
Wednesday, 31 October 2012
Monday, 8 October 2012
महंगाई मात़ा
मैं महंगाई माता का मारा हुआ हूँ
मैं नजरों से उनकी उतारा हुआ हूँ ।
मैं था राज्यकर्मी ,कुकर्मी नहीं था,
वो समझे हैं अब मैं आवारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
फकत एक बीवी ,कुल सात बच्चे ,
मैं भानुमती का पिटारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
रहा हूँ मैं बचपन से दिलफेंक यारों ,
कि अब आज आलू बुख़ारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
रहा हाल ऐसा अगर और आगे ,
तो देखोगे सिकुड़ा छुवारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
मैं नजरों से उनकी उतारा हुआ हूँ ।
मैं था राज्यकर्मी ,कुकर्मी नहीं था,
वो समझे हैं अब मैं आवारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
फकत एक बीवी ,कुल सात बच्चे ,
मैं भानुमती का पिटारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
रहा हूँ मैं बचपन से दिलफेंक यारों ,
कि अब आज आलू बुख़ारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
रहा हाल ऐसा अगर और आगे ,
तो देखोगे सिकुड़ा छुवारा हुआ हूँ ।
मैं महंगाई ........
Friday, 5 October 2012
Saturday, 29 September 2012
लोग कहते हैं कि उल्टा जमाना आ रहा है ।
बाप खुद बेटों से जाना जा रहा है।
इससे बढ़कर और क्या सौगात हो मेरे लिए ,
गर्व से काका भी खुशियों का तराना गा रहा है।
हँसी का बादशाह बनकर ,
जो हर चैनल पे छाया ,
जिसने दुनिया भर के बहार,
दसियों देश हंसाया ।
काका भी गर्वित है राजू , दीपू जैसा बेटा पाकर ,
कानपूर क्या , जिसने देश विदेश म नाम कमाया ।
स्टार वन चैनल से , सबने मान लिया स्टार ,
लाफ्टर चैलेंज चैम्पियन का पाया जिसने उपहार ।
कानपूर का छोरा निकला कॉमेडी म टॉप ,
नाम राजू श्रीवास्तव , काका उनके बाप ।
बाप खुद बेटों से जाना जा रहा है।
इससे बढ़कर और क्या सौगात हो मेरे लिए ,
गर्व से काका भी खुशियों का तराना गा रहा है।
हँसी का बादशाह बनकर ,
जो हर चैनल पे छाया ,
जिसने दुनिया भर के बहार,
दसियों देश हंसाया ।
काका भी गर्वित है राजू , दीपू जैसा बेटा पाकर ,
कानपूर क्या , जिसने देश विदेश म नाम कमाया ।
स्टार वन चैनल से , सबने मान लिया स्टार ,
लाफ्टर चैलेंज चैम्पियन का पाया जिसने उपहार ।
कानपूर का छोरा निकला कॉमेडी म टॉप ,
नाम राजू श्रीवास्तव , काका उनके बाप ।
Friday, 28 September 2012
गजोधर भइया के चुटकलों से हुए लोटपोट
कानपुर, नवाबगंज आजाद नगर व्यापार मंडल द्वारा डीपीएस इंटर कालेज में आयोजित उत्सव में भक्त गजोधर भइया (हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव) के चुटकुलों पर लोटपोट हो गए। श्रद्धालुओं को उन्होंने फिल्मी गानों, भोजपुरी गीतों पर आधारित चुटकुले भी सुनाएं। राजू श्रीवास्तव ने कहा कोई लड़का नेतागिरी नहीं करेगा और न ही किसी को अंगुली करेगा सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने मोहब्बत का सफर बहुत लंबा है तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो थोड़ा मैं चलूं आगे रिक्शा.. पर तो लोगों ने हंसते- हंसते पेट ही पकड़ लिया। गजोधर भइयां ने ऐसी बानी बोलिए जमकर झगड़ा होए उससे पंगा मत लीजिए जो आपसे तगड़ा होय सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, शशी कपूर के कई फिल्मी डायलॉग सुनाए और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज में उनके कुछ भाषणों को भी पढ़ा|
कानपुर, नवाबगंज आजाद नगर व्यापार मंडल द्वारा डीपीएस इंटर कालेज में आयोजित उत्सव में भक्त गजोधर भइया (हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव) के चुटकुलों पर लोटपोट हो गए। श्रद्धालुओं को उन्होंने फिल्मी गानों, भोजपुरी गीतों पर आधारित चुटकुले भी सुनाएं। राजू श्रीवास्तव ने कहा कोई लड़का नेतागिरी नहीं करेगा और न ही किसी को अंगुली करेगा सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने मोहब्बत का सफर बहुत लंबा है तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो थोड़ा मैं चलूं आगे रिक्शा.. पर तो लोगों ने हंसते- हंसते पेट ही पकड़ लिया। गजोधर भइयां ने ऐसी बानी बोलिए जमकर झगड़ा होए उससे पंगा मत लीजिए जो आपसे तगड़ा होय सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, शशी कपूर के कई फिल्मी डायलॉग सुनाए और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज में उनके कुछ भाषणों को भी पढ़ा|
Tuesday, 18 September 2012
तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए से समर्थन वापस लिया........
जानलेवा होती महंगाई के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और केंद्र की यूपीए सरकार में अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र की यूपीए सरकार से बाहर आने का फैसला किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि शुक्रवार को पार्टी के कोटे से केंद्र में मंत्री इस्तीफा देंगे। मंगलवार शाम को कोलकाता में पार्टी की तीन घंटे से लंबी चली बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वे केंद्र की नीतियों से बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमें न्यूनतम सम्मान भी नहीं देती है। हम लोगों से पूछकर कोई फैसला नहीं होता है। ममता बनर्जी ने सरकार सरकार पर यह आरोप लगाया है कि केंद्र कोयला घोटाले से लोगों का ध्यान खींचना चाहती है। वहीं, सरकार के लिए एक नया संकठ खड़ा हो गया है। यूपीए की सहयोगी डीएमके ने 20 सितंबर को आयोजित हो रहे भारत बंद में हिस्सा लेने का फैसला किया है। डीएमके के 18 सांसद यूपीए को समर्थन दे रह हैं
Monday, 17 September 2012
Thursday, 13 September 2012
Friday, 31 August 2012
Safal Entertainment provide First Time In India...Finest Package For any Successfull Event's : 4 Picse Band + 1 Female Singer + 1 Male singer + 1 Item Dancer + 1 Male/Female Anchor + 1 Comedian ONLY IN 2 LAkh (Two lakh) FOR BOOKING.....
Contact- Dipoo srivastava...(Mu
prabalsrivastava1@yahoo.com
mbai)
Safal Entertainments ( Dipoo Srivastava) standup comedian
pl...'like' this page........this is my Event company............
More information visit us:: www.safalentertainments.com & call Dipoo srivastava::961901301 & me on Mob:: 9044973680
Safal Entertainments ( Dipoo Srivastava) standup comedian
pl...'like' this page........this is my Event company............
More information visit us:: www.safalentertainments.com & call Dipoo srivastava::961901301 & me on Mob:: 9044973680
Tuesday, 28 August 2012
Awesome Answers In IAS Examination
Read And Share
Q. How can you drop a raw egg onto a concrete floor without cracking it?
A. Concrete floors are very hard to crack! (UPSC Topper)
Q. If it took eight men ten hours to build a wall, how long would it take four men to build it?
A. No time at all it is already built. (UPSC 23rd Rank Opted for IFS)
Q. If you had three apples and four oranges in one hand and four apples and three oranges in the other hand, what would you have?
A. Very large hands. (Good one) (UPSC 11 Rank Opted for IPS)
Q. How can you lift an elephant with one hand?
A. you will never find an elephant with one hand. (UPSC Rank 14 Opted for IES)
Q. How can a man go eight days without sleep?
A. No Probs, He sleeps at night. (UPSC IAS Rank 98)
Q. If you throw a red stone into the blue sea what it will become?
A. It will Wet or Sink as simple as that. (UPSC IAS Rank 2)
Q. What looks like half apple ?
A: The other half. (UPSC - IAS Topper )
Q. What can you never eat for breakfast?
A: Dinner.
Q. Bay of Bengal is in which state?
A: Liquid (UPSC 33 Rank)
Interviewer said "I shall either ask you ten easy questions or one really difficult question. Think well before you make up your mind!" The boy thought for a while and said, "my choice is one really difficult question." "Well, good luck to you, you have made your own choice! Now tell me this.
"What comes first, Day or Night?"
The boy was jolted into reality as his admission depends on the correctness of his answer, but he thought for a while and said, "It's the DAY sir!"
"How" the interviewer asked.
"Sorry sir, you promised me that you will not ask me a SECOND difficult question!"
He was selected for IIM!
Technical Skill is the mastery of complexity, while Creativity is the master of presence of mind.
This is a famous paper written for an Oxford philosophy exam, normally requiring an eight page essay answer and expected to be backed up with source material, quotes and analytical reasoning. This guy wrote the below answer and topped the exam!
OXFORD EXAMINATION BOARD 1987, ESSAY QUESTION
Question: What is courage? (50 Marks)
Answer (After 7 blank pages, at the end of the last page…): This is courage
A. Very large hands. (Good one) (UPSC 11 Rank Opted for IPS)
Q. How can you lift an elephant with one hand?
A. you will never find an elephant with one hand. (UPSC Rank 14 Opted for IES)
Q. How can a man go eight days without sleep?
A. No Probs, He sleeps at night. (UPSC IAS Rank 98)
Q. If you throw a red stone into the blue sea what it will become?
A. It will Wet or Sink as simple as that. (UPSC IAS Rank 2)
Q. What looks like half apple ?
A: The other half. (UPSC - IAS Topper )
Q. What can you never eat for breakfast?
A: Dinner.
Q. Bay of Bengal is in which state?
A: Liquid (UPSC 33 Rank)
Interviewer said "I shall either ask you ten easy questions or one really difficult question. Think well before you make up your mind!" The boy thought for a while and said, "my choice is one really difficult question." "Well, good luck to you, you have made your own choice! Now tell me this.
"What comes first, Day or Night?"
The boy was jolted into reality as his admission depends on the correctness of his answer, but he thought for a while and said, "It's the DAY sir!"
"How" the interviewer asked.
"Sorry sir, you promised me that you will not ask me a SECOND difficult question!"
He was selected for IIM!
Technical Skill is the mastery of complexity, while Creativity is the master of presence of mind.
This is a famous paper written for an Oxford philosophy exam, normally requiring an eight page essay answer and expected to be backed up with source material, quotes and analytical reasoning. This guy wrote the below answer and topped the exam!
OXFORD EXAMINATION BOARD 1987, ESSAY QUESTION
Question: What is courage? (50 Marks)
Answer (After 7 blank pages, at the end of the last page…): This is courage
Saturday, 23 June 2012
कानपुर, 21 जून 2012: भाजपा के महापौर प्रत्याशी पूर्व सांसद जगतवीर सिंह द्रोण के जन संपर्क ने शहर में जोर पकड़ा हुआ है. लेकिन द्रोण अपनी जनता से सिर्फ घर-घर जाकर ही नहीं मिल रहे, द्रोण लोगों से उनके कम्प्यूटर्स पर भी मिल रहें हैं. सोशल नेटवर्किंग के ज़माने में द्रोण फेसबुक एवं ब्लोग्स द्वारा भी जनता से जुड़े हुए हैं. उनके फेसबुक पेज पर काफी लोग द्रोण के चुनाव और चुनाव से सम्बंधित गतिविधियों की खबर रख रहें हैं. उनके पेज पर द्रोण के रोज़ हो रहे जन संपर्क की जानकारी उपलब्ध है और साथ ही तस्वीरें भी. जैसे ही द्रोण के चुनाव में कोई नयी बात होती है, उनका पेज भी अपडेट कर दिया जाता है. मतलब, इन्टरनेट पर द्रोण के पल पल की खबर उनको follow करने वाले लोगों तक पहुंचाई जा रही है. यह युवा वोटरों को भी ध्यान में रख कर किया गया है. आज कल अधिकतर सभी युवा दिन में कुछ समय इन्टरनेट पर अवश्य बिताते हैं और द्रोण अपनी सभी वोटरों तक पहुंचना चाहते हैं.
उनके पेज को लायक करने वाले यशोदा नगर के प्रबल श्रीवास्तव का कहना है, "इस पेज से हमें हमारे महापौर प्रत्याशी के हर कदम की खबर मिलती है और क्यूंकि उनकी हर खबर हम तक हर समय इन्टरनेट के माध्यम से पहुँचती रहती है, हम उनसे कनेक्टेड महसूस करते हैं."
उनके पेज को लायक करने वाले एक और व्यक्ति का मानना है, "मेरे लिए सबसे ख़ास इस पेज की फोटो हैं. जब आप किसी की फोटो देखते हैं तो आपको उनके बारे में बहुत कुछ समझ में आता है. द्रोण की जगह-जगह की जन संपर्क की फोटो उनके पेज पर हैं. जब वो लोगों से मिल रहें हैं तो हम देख पा रहें हैं की जनता की क्या प्रतिक्रिया है."
उनके पेज को लायक करने वाले यशोदा नगर के प्रबल श्रीवास्तव का कहना है, "इस पेज से हमें हमारे महापौर प्रत्याशी के हर कदम की खबर मिलती है और क्यूंकि उनकी हर खबर हम तक हर समय इन्टरनेट के माध्यम से पहुँचती रहती है, हम उनसे कनेक्टेड महसूस करते हैं."
उनके पेज को लायक करने वाले एक और व्यक्ति का मानना है, "मेरे लिए सबसे ख़ास इस पेज की फोटो हैं. जब आप किसी की फोटो देखते हैं तो आपको उनके बारे में बहुत कुछ समझ में आता है. द्रोण की जगह-जगह की जन संपर्क की फोटो उनके पेज पर हैं. जब वो लोगों से मिल रहें हैं तो हम देख पा रहें हैं की जनता की क्या प्रतिक्रिया है."
Thursday, 7 June 2012
मैं गरीब का बेटा हूँ.
सोनिया गाँधी भारत के मुस्लिम इलाके मे मुस्लिम पुलिस की तैनाती का आदेश देने के पहले कम से कम ये तो सोचा होता कि सीरिया, लेबनान, अफ़गानिस्तान, इराक, यमन, आदि देशो मे राष्ट्रपति, सेना, पुलिस, प्रधानमंत्री, मंत्री से लेकर संतरी आदि सभी मुस्लिम ही थे ..
फिर भी हर रोज हजारों मुस्लिम इन देशो मे मारे जा रहे है |
सोनिया जी .. हम सबको मालूम है कि आपके पूर्वज गयासुद्दीन गाजी का कर्ज आपको उतरना है . और गयासुद्दीन गाजी का कर्ज उसके परपोते जवाहर लाल नेहरु ने पहले ही इस देश के तीन टुकड़े करके उन्हें इस्लामिक देश बनाकर अदा कर चुके है |
मेहरबानी करके आप और इस देश को धर्म के आधार पर मत बाटिये |
फिर भी हर रोज हजारों मुस्लिम इन देशो मे मारे जा रहे है |
सोनिया जी .. हम सबको मालूम है कि आपके पूर्वज गयासुद्दीन गाजी का कर्ज आपको उतरना है . और गयासुद्दीन गाजी का कर्ज उसके परपोते जवाहर लाल नेहरु ने पहले ही इस देश के तीन टुकड़े करके उन्हें इस्लामिक देश बनाकर अदा कर चुके है |
मेहरबानी करके आप और इस देश को धर्म के आधार पर मत बाटिये |
आखिर क्यूँ?
दुःख होता है जब भारत में औरंगजेब रोड देखता हूँ, दुःख होता है जब मुगलों के धर्म निरपेक्षता के किस्से सुनता हूँ, दुःख होता है जब इतिहासकार यह बताने से कतरा जाते हैं की मुल्लो ने कैसे अधार्मिक और अनैतिक इंसानियत को देहला देने वाले काण्ड करे! हास्यप्रद लगता है जब जब हमारे इतिहासकार मुगलों की प्रशंसा के पुल बांध देते हैं इस हद्द तक की वह झूठ बोलने लगते हैं! अकबर ने एक हिन्दू लड़की से शादी की सिर्फ इसलिए उसें धर्म निरपेक्ष दिखाया जाता है परन्तु कोई यह नहीं बताता की चित्तोड़ पर विजय प्राप्त करने के बाद अकबर ने एक बड़ा नरसंहार करवाया था जिसमे ३०,००० हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था! यह कोई इतिहासकार क्यों नहीं बताता? क्यों नहीं बताया जाता कि मुल्ले अधिकतर युद्ध धोखाधड़ी करके ही जीते थे!
उसको छोडिये यह तक नहीं बताया जाता कि जब भारत पर ७३४ इसवी में मुल्लो ने आक्रमण हुआ था तब राजस्थान में एक ऐसा योद्धा पैदा हुआ था जिसने मुल्लो को मार मार के वापस उनके देश तक खदेड़ा था! उसने अरबी, तुर्क और फारसी मुल्लो के दिल में इतनी दहशत भर दी थी कि मुल्लो ने अगले ४०० साल तक हिंदुस्तान कि ओर आँख उठा के नहीं देखा! यह योद्धा थे मेवाड़ वंश के संथापक 'बाप्पा रावल' कालभोज के राजकुमार ! शिव के एकलिंग रूप के भक्त और चित्तोड़ के किले के निर्माता! उनके पिता महेंद्र रावल द्वितीय की आक्रमणकारियों के हत्या की थी और उनकी माता जी अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए सटी हो गयी थी! बाप्पा रावल का पालन पोषण उनके कुलपुरोहित ने बड़े प्यार से किया और एकलिंग जी की भक्ति के साथ साथ समस्त युद्ध लालाओ में निपुण बनाया! बाप्पा रावल ने अपना खोया हुआ राज्य मात्र २१ साल की उम्र में वापस ले लिए था..और एक कुशल शासक के रूप में अपने को स्थापित किया! बाद में जब अरब, तुर्कों और फारसियो ने आक्रमण किया तो बाप्पा रावल ने न केवल उन्हें युद्ध में हराया बल्कि अरबो को वापस उनके देश तक खदेड़ा! ऐसा था बप्पा रावल का खौफ की मुल्लो ने अगले ४००० साल भारत की ओर आँख उठा कर देखने तक की हिम्मत नहीं की! परन्तु हमारे इतिहास कार मौन हैं! आखिर क्यूँ?उसको छोडिये यह तक नहीं बताया जाता कि जब भारत पर ७३४ इसवी में मुल्लो ने आक्रमण हुआ था तब राजस्थान में एक ऐसा योद्धा पैदा हुआ था जिसने मुल्लो को मार मार के वापस उनके देश तक खदेड़ा था! उसने अरबी, तुर्क और फारसी मुल्लो के दिल में इतनी दहशत भर दी थी कि मुल्लो ने अगले ४०० साल तक हिंदुस्तान कि ओर आँख उठा के नहीं देखा! यह योद्धा थे मेवाड़ वंश के संथापक 'बाप्पा रावल' कालभोज के राजकुमार ! शिव के एकलिंग रूप के भक्त और चित्तोड़ के किले के निर्माता! उनके पिता महेंद्र रावल द्वितीय की आक्रमणकारियों के हत्या की थी और उनकी माता जी अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए सटी हो गयी थी! बाप्पा रावल का पालन पोषण उनके कुलपुरोहित ने बड़े प्यार से किया और एकलिंग जी की भक्ति के साथ साथ समस्त युद्ध लालाओ में निपुण बनाया! बाप्पा रावल ने अपना खोया हुआ राज्य मात्र २१ साल की उम्र में वापस ले लिए था..और एक कुशल शासक के रूप में अपने को स्थापित किया! बाद में जब अरब, तुर्कों और फारसियो ने आक्रमण किया तो बाप्पा रावल ने न केवल उन्हें युद्ध में हराया बल्कि अरबो को वापस उनके देश तक खदेड़ा! ऐसा था बप्पा रावल का खौफ की मुल्लो ने अगले ४००० साल भारत की ओर आँख उठा कर देखने तक की हिम्मत नहीं की! परन्तु हमारे इतिहास कार मौन हैं! आखिर क्यूँ?
Subscribe to:
Posts (Atom)