Thursday, 7 June 2012

मैं गरीब का बेटा हूँ.




कुछ मेरी कलम से एक भारतीय गरीब बच्चे की कहानी!! हाँ मैं गरीब का बेटा हूँ!! जिंदगी का हर एक सितम मैं सहता हूँ मजबूरियों में भी मैं रहता हूँ क्योंकि मैं गरीब का बेटा हूँ !!!! ठंडी में ठिठुर लेता हूँ,!! बरसात में भीग लेता हूँ, गर्मीं जब पांव जलती है....तो तब पत्थरों पर सो लेता हूँ मैं, क्योंकि मैं गरीब का बेटा हूँ !!!! के कमीज़,एक पतलून !! रोज़ बिना साबुन में धोता हूँ मैं, बाहरी दुकानों की रौनक देख, अक्सर खुश हो लेता हूँ मैं, क्योंकि गरीब का बेटा हूँ मैं !!!! ग़म भी बहुत है दर्द भी है !! दिल में सब दबा लेता हूँ, कभी अकेले कभी सबके सामने, आँखों से आंसू पोछ लेता हूँ मैं क्योंकि मैं गरीब का बेटा हूँ मैं गरीब का बेटा हूँ........... !!!

No comments:

Post a Comment