Saturday, 29 September 2012

लोग कहते हैं कि उल्टा जमाना आ रहा है ।
बाप खुद बेटों से जाना जा रहा है।
इससे बढ़कर और क्या सौगात हो मेरे लिए ,
गर्व से काका भी खुशियों का तराना गा रहा है।
हँसी का बादशाह बनकर ,
जो हर चैनल पे छाया ,
जिसने दुनिया भर के  बहार,
 दसियों देश हंसाया ।
काका भी गर्वित है राजू , दीपू जैसा बेटा पाकर ,
कानपूर क्या , जिसने देश विदेश म नाम कमाया ।
स्टार वन चैनल से , सबने मान लिया स्टार ,
लाफ्टर चैलेंज चैम्पियन का पाया जिसने उपहार ।
कानपूर का छोरा निकला कॉमेडी म टॉप ,
नाम राजू श्रीवास्तव , काका उनके बाप ।   

No comments:

Post a Comment