गजोधर भइया के चुटकलों से हुए लोटपोट
कानपुर, नवाबगंज आजाद नगर व्यापार मंडल द्वारा डीपीएस इंटर कालेज में आयोजित उत्सव में भक्त गजोधर भइया (हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव) के चुटकुलों पर लोटपोट हो गए। श्रद्धालुओं को उन्होंने फिल्मी गानों, भोजपुरी गीतों पर आधारित चुटकुले भी सुनाएं। राजू श्रीवास्तव ने कहा कोई लड़का नेतागिरी नहीं करेगा और न ही किसी को अंगुली करेगा सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने मोहब्बत का सफर बहुत लंबा है तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो थोड़ा मैं चलूं आगे रिक्शा.. पर तो लोगों ने हंसते- हंसते पेट ही पकड़ लिया। गजोधर भइयां ने ऐसी बानी बोलिए जमकर झगड़ा होए उससे पंगा मत लीजिए जो आपसे तगड़ा होय सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, शशी कपूर के कई फिल्मी डायलॉग सुनाए और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज में उनके कुछ भाषणों को भी पढ़ा|
कानपुर, नवाबगंज आजाद नगर व्यापार मंडल द्वारा डीपीएस इंटर कालेज में आयोजित उत्सव में भक्त गजोधर भइया (हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव) के चुटकुलों पर लोटपोट हो गए। श्रद्धालुओं को उन्होंने फिल्मी गानों, भोजपुरी गीतों पर आधारित चुटकुले भी सुनाएं। राजू श्रीवास्तव ने कहा कोई लड़का नेतागिरी नहीं करेगा और न ही किसी को अंगुली करेगा सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने मोहब्बत का सफर बहुत लंबा है तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो थोड़ा मैं चलूं आगे रिक्शा.. पर तो लोगों ने हंसते- हंसते पेट ही पकड़ लिया। गजोधर भइयां ने ऐसी बानी बोलिए जमकर झगड़ा होए उससे पंगा मत लीजिए जो आपसे तगड़ा होय सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, शशी कपूर के कई फिल्मी डायलॉग सुनाए और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज में उनके कुछ भाषणों को भी पढ़ा|
No comments:
Post a Comment