Saturday, 29 September 2012

लोग कहते हैं कि उल्टा जमाना आ रहा है ।
बाप खुद बेटों से जाना जा रहा है।
इससे बढ़कर और क्या सौगात हो मेरे लिए ,
गर्व से काका भी खुशियों का तराना गा रहा है।
हँसी का बादशाह बनकर ,
जो हर चैनल पे छाया ,
जिसने दुनिया भर के  बहार,
 दसियों देश हंसाया ।
काका भी गर्वित है राजू , दीपू जैसा बेटा पाकर ,
कानपूर क्या , जिसने देश विदेश म नाम कमाया ।
स्टार वन चैनल से , सबने मान लिया स्टार ,
लाफ्टर चैलेंज चैम्पियन का पाया जिसने उपहार ।
कानपूर का छोरा निकला कॉमेडी म टॉप ,
नाम राजू श्रीवास्तव , काका उनके बाप ।   

Friday, 28 September 2012

गजोधर भइया के चुटकलों से हुए लोटपोट

कानपुर, नवाबगंज आजाद नगर व्यापार मंडल द्वारा डीपीएस इंटर कालेज में आयोजित उत्सव में भक्त गजोधर भइया (हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव) के चुटकुलों पर लोटपोट हो गए। श्रद्धालुओं को उन्होंने फिल्मी गानों, भोजपुरी गीतों पर आधारित चुटकुले भी सुनाएं। राजू श्रीवास्तव ने कहा कोई लड़का नेतागिरी नहीं करेगा और न ही किसी को अंगुली करेगा सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने मोहब्बत का सफर बहुत लंबा है तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो थोड़ा मैं चलूं आगे रिक्शा.. पर तो लोगों ने हंसते- हंसते पेट ही पकड़ लिया। गजोधर भइयां ने ऐसी बानी बोलिए जमकर झगड़ा होए उससे पंगा मत लीजिए जो आपसे तगड़ा होय सुनाकर लोगों को हंसाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, शशी कपूर के कई फिल्मी डायलॉग सुनाए और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज में उनके कुछ भाषणों को भी पढ़ा|

Tuesday, 18 September 2012



                                  ॐ श्री वक्रतुंडा महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा:,
                         निर्विघ्नं कुरु मैं देव सर्व कार्यशु सर्वदा.....ॐ श्री गणेशाये नमः


तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए से समर्थन वापस लिया........

जानलेवा होती महंगाई के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और केंद्र की यूपीए सरकार में अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र की यूपीए सरकार से बाहर आने का फैसला किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि शुक्रवार को पार्टी के कोटे से केंद्र में मंत्री इस्तीफा देंगे। मंगलवार शाम को कोलकाता में पार्टी की तीन घंटे से लंबी चली बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वे केंद्र की नीतियों से बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमें न्यूनतम सम्मान भी नहीं देती है। हम लोगों से पूछकर कोई फैसला नहीं होता है। ममता बनर्जी ने सरकार सरकार पर यह आरोप लगाया है कि केंद्र कोयला घोटाले से लोगों का ध्यान खींचना चाहती है। वहीं, सरकार के लिए एक नया संकठ खड़ा हो गया है। यूपीए की सहयोगी डीएमके ने 20 सितंबर को आयोजित हो रहे भारत बंद में हिस्सा लेने का फैसला किया है। डीएमके के 18 सांसद यूपीए को समर्थन दे रह हैं

Thursday, 13 September 2012

my dadi baba ji




मेरे बाबाजी और दादीजी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्लीस लाइक लिंक         
http://www.facebook.com/balai.kaka