कानपुर, 21 जून 2012: भाजपा के महापौर प्रत्याशी पूर्व सांसद जगतवीर सिंह द्रोण के जन संपर्क ने शहर में जोर पकड़ा हुआ है. लेकिन द्रोण अपनी जनता से सिर्फ घर-घर जाकर ही नहीं मिल रहे, द्रोण लोगों से उनके कम्प्यूटर्स पर भी मिल रहें हैं. सोशल नेटवर्किंग के ज़माने में द्रोण फेसबुक एवं ब्लोग्स द्वारा भी जनता से जुड़े हुए हैं. उनके फेसबुक पेज पर काफी लोग द्रोण के चुनाव और चुनाव से सम्बंधित गतिविधियों की खबर रख रहें हैं. उनके पेज पर द्रोण के रोज़ हो रहे जन संपर्क की जानकारी उपलब्ध है और साथ ही तस्वीरें भी. जैसे ही द्रोण के चुनाव में कोई नयी बात होती है, उनका पेज भी अपडेट कर दिया जाता है. मतलब, इन्टरनेट पर द्रोण के पल पल की खबर उनको follow करने वाले लोगों तक पहुंचाई जा रही है. यह युवा वोटरों को भी ध्यान में रख कर किया गया है. आज कल अधिकतर सभी युवा दिन में कुछ समय इन्टरनेट पर अवश्य बिताते हैं और द्रोण अपनी सभी वोटरों तक पहुंचना चाहते हैं.
उनके पेज को लायक करने वाले यशोदा नगर के प्रबल श्रीवास्तव का कहना है, "इस पेज से हमें हमारे महापौर प्रत्याशी के हर कदम की खबर मिलती है और क्यूंकि उनकी हर खबर हम तक हर समय इन्टरनेट के माध्यम से पहुँचती रहती है, हम उनसे कनेक्टेड महसूस करते हैं."
उनके पेज को लायक करने वाले एक और व्यक्ति का मानना है, "मेरे लिए सबसे ख़ास इस पेज की फोटो हैं. जब आप किसी की फोटो देखते हैं तो आपको उनके बारे में बहुत कुछ समझ में आता है. द्रोण की जगह-जगह की जन संपर्क की फोटो उनके पेज पर हैं. जब वो लोगों से मिल रहें हैं तो हम देख पा रहें हैं की जनता की क्या प्रतिक्रिया है."
उनके पेज को लायक करने वाले यशोदा नगर के प्रबल श्रीवास्तव का कहना है, "इस पेज से हमें हमारे महापौर प्रत्याशी के हर कदम की खबर मिलती है और क्यूंकि उनकी हर खबर हम तक हर समय इन्टरनेट के माध्यम से पहुँचती रहती है, हम उनसे कनेक्टेड महसूस करते हैं."
उनके पेज को लायक करने वाले एक और व्यक्ति का मानना है, "मेरे लिए सबसे ख़ास इस पेज की फोटो हैं. जब आप किसी की फोटो देखते हैं तो आपको उनके बारे में बहुत कुछ समझ में आता है. द्रोण की जगह-जगह की जन संपर्क की फोटो उनके पेज पर हैं. जब वो लोगों से मिल रहें हैं तो हम देख पा रहें हैं की जनता की क्या प्रतिक्रिया है."